January 15, 2026

सपाक्स ने सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग, बोले—IAS वर्मा को तुरंत निलंबित करें

IAS संतोष वर्मा के खिलाफ जारी एक्शन को लेकर सपाक्स के संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है | उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा समाज के लिए भस्मासुर साबित हो रहा है, इसलिए सरकार को उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए. त्रिवेदी ने पुरानी जांचों को दोबारा खोलने की भी मांग की और कहा कि इस तरह का बयान समाज के लिए किसी भी रूप में स्वीकार योग्य नहीं है | उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों पर नजर डालने वाला व्यवहार अधिकारी को शोभा नहीं देता |

हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि आईएएस संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, केवल पद से हटाने से कुछ नहीं होगा | त्रिवेदी ने मांग की है कि सरकार वर्मा को निलंबित करे और विभागीय जांच शुरू करे. त्रिवेदी के मुताबिक, तत्काल प्रभाव से निलंबन का अधिकार राज्य सरकार के पास है और उसे बिना देरी इसके तहत कार्रवाई करनी चाहिए |