
मऊगंज: मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग ने निर्णय लिया है. जिसके लिए कई पुलिस चौकियों को थानों में तब्दील करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. इसके साथ ही कई नई चौकियां बनाने का भी प्रस्ताव है. दरअसल मऊगंज जिला बनने के बाद से यहां पुलिस पिटाई कांड, शिखा कांड, गर्रा कांड, देवरा दंगा कांड जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके चलते सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति की है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल भी मांगा गया है. नए थाने और पुलिस चौकियों की स्थापना से अपराधों पर नकेल कसी जा सकेगी।
इन चौकियों को थाने में तब्दील करने का प्रस्ताव
पिपराही, खटखरी, भीर और हटा पुलिस चौकियों को थाने में तब्दील करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. इसके साथ ही सीतापुर, बहेराडाबर, जड़कुड़, पहाड़ी और बहुती में नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी. इसके अलावा एसएफ की एक बटालियन भी मांगी गई है।
सीएम मोहन यादव कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं
सीएम डॉ. मोहन यादव मई के अंत में देवतालाब में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे थाना, चौकी और बटालियन जैसी कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।
More Stories
टेलिकॉम कंपनी की वजह से इंदौर की सड़क पर बना गड्ढा, नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना
बिना काम किए 12 साल से सैलरी ले रहा था सिपाही, प्रमोशन को बुलाया तो पकड़ाई चालाकी
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट पर अगले 5 दिन