
अयोध्या
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया अयोध्या पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात किया और कहा कि प्राण प्रतिष्ठा सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है। हम लोग अपने जीवन काल में प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित रहकर दर्शन कर पाएंगे यह हमारा है सौभाग्य है। मंदिर के निर्माण के संबंध में और प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कैसे आना है इस विषय में चंपत राय से वार्ता हुई है। रामलला का दर्शन मिल जाए यही सौभाग्य है।
राजा भैया ने की चंपत राय की सराहना
राजा भैया ने मंदिर के राष्ट्रीय महासचिव चंपत राय की सराहना करते हुए कहा कि चंपत राय ने मंदिर निर्माण का कार्य जितनी तल्लीनता के साथ मंदिर निर्माण को देखा है, कार्य को संचालित किया है। इसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए वो कम है। उनकी सराहना मैं शब्दों में नहीं कर सकता है। आगे उन्होंने कहा कि हमने मंदिर उद्घाटन को लेकर क्या कुछ व्यवस्था रहेगी, इस संबंध में चंपत से चर्चा की गई है।
More Stories
रायबरेली–कानपुर हाईवे पर अतिरिक्त गेटमैन की तैनाती, भीड़-भाड़ वाले फाटकों पर मिलती राहत
Baghpat में धक्का—लोजपा जिलाध्यक्ष को पति सहित थाने में बिठाया, कहा: “झूठा मुकदमा कायम रह सकता है”
कोर्ट में राहुल गांधी का दावा: ‘कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल्स को बचाने की कोशिश की, कोई गलत इरादा नहीं था’