
जगदलपुर.
जगदलपुर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस घटना में दोनों ओर से चली गोलीबारी के बाद पुलिस नक्सलियों के ऊपर भरी पड़ी। इस गोलीबारी में छह नक्सली घायल हुए हैं, जबकि पुलिस आगे की ओर बढ़ रही है। अपने साथियों को घायल होता देख साथ ही पुलिस पार्टी के आगे बढ़ते देख सभी नक्सली भाग निकले।
वहीं पुलिस अभी भी मोर्चा सभाले हुए है। पुलिस टीम पूरी तरह से सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर को नक्सल अभियान में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, कोबरा 201 बीएन के जवान संयुक्त नक्सल ऑपरेशन पर थाना चिंतलनार अंतर्गत ग्राम नागाराम एवं कोत्तापल्ली के जंगलों में नागाराम एलओएस के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर रवाना हुए। इस दौरान कोत्तापल्ली और नागाराम के जंगलों में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पांच से छह नक्सली घायल होने की बात कही जा रही है। मौके पर एक बड़ा नक्सल डेरा, विस्फोटक पदार्थ, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिली। सभी जवान सुरक्षित हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
More Stories
तेज रफ्तार कार ने ली जान: कोंडागांव जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा
खाद्य विभाग का एक्शन: होटलों में दबिश, 7 दिन के अंदर पंजीयन कराने का फरमान
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष