
पुरी, ओडिशा के पुरी में सालाना जगन्नाथ यात्रा का शनिवार को दूसरा दिन था। शनिवार सुबह 10 बजे फिर रथयात्रा शुरू हुई। भक्तों ने तीनों रथों को खींचना शुरू किया। सुबह 11.20 बजे भगवान बलभद्र का रथ तालध्वज और दोपहर 12.20 बजे देवी सुभद्रा का दर्पदलन रथ और इनके बाद भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ 1.11 बजे गुंडिचा मंदिर पहुंच गया।
बता दें गुंडिचा मंदिर में भगवान 9 दिन ठहरेंगे। पुरी में शनिवार सुबह से हल्की बारिश जारी रही। इससे मौसम अच्छा हो गया है। शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को भीड़ 10-20 फीसदी कम रही, लेकिन शनिवार को भी कई लोग बीमार हो गए।
More Stories
डीएसी ने दी 1.5 लाख करोड़ रुपए के 10 रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी
पत्नी कमाती है तब भी देनी होगी भरण-पोषण राशि, इंदौर फैमिली कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मंजूरी के बाद 9 हाइकोर्ट को मिलेंगे 15 नए जज