मंडला
गौरतलब है कि मंडला जिले के निवास अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में दिनांक 22/02/2024 को मजदूर संघ मनेरी के तत्वाधान में आईयूसीएल कंपनी मनेरी के ठेकेदार व प्रमुख एजेंसी meanna फॉर्म के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है ऐसी 15 मांगों को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय एवं श्रम कमिश्नर को पुलिस चौकी प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।आपको बता दें अगर सात दिवस के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर आईयूसीएल कंपनी के सामने मजदूर संघ वृहद धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी meanna farm एवं आईयूसीएल कंपनी के जिम्मेदारों की होगी।

More Stories
महीने भर बाद भी मासूम का नहीं मिला सुराग, मां ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप
सिंचाई परियोजना को लेकर मोहन सरकार की अहम बैठक, मिल सकता है बड़ा अपडेट
मध्य प्रदेश, राजस्थान को जमकर छका रही जुगनी, बाघिन के मायावी रूप से पेंच टाइगर रिजर्व में छूटे पसीने