रीवा। रीवा जिला कोर्ट में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है. पुलिस और बम स्क्वॉड टीम न्यायालय परिसर की जांच कर रही है।
दोपहर 12.35 बजे कोर्ट खाली कराया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीवा जिला अदालत में बम की खबर ईमेल से मिली. इस मेल में परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि मेल हिंदी में लिखा हुआ है. इसके साथ ही कई गंभीर बात भी लिखी हुई हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में साल 1979 के नेशनल डिफेंस और टेरिरिज्म से जुड़े लॉ का जिक्र भी किया गया है. मेल से मिली धमकी बाद न्यायालय परिसर को दोपहर 12.35 बजे खाली करा लिया गया।

More Stories
लावारिस मिठाई बनी मौत की वजह? छिंदवाड़ा में तीन की जान गई
केंद्र का MCAD कार्यक्रम में MP के तीन सिंचाई प्रोजेक्ट शामिल
MP News: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सुविधा