
ग्वालियर । ग्वालियर पुलिस ने मैरिज गार्डन के पास गांजा बेच रहे एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके मामा-मामी ने 15,000 रुपये महीने की सैलरी पर उसे गांजा बेचने के लिए रखा था। पुलिस उसकी निशानदेही पर मामा के घर पहुंची तो वहां न सिर्फ ढाई किलो से अधिक गांजा मिला, बल्कि 4 लाख रुपये से अधिक नकदी, मोबाइल और पेटीएम पेमेंट रिसीवर भी बरामद हुआ। हालांकि, पुलिस के पहुंचने तक मामा मौके से फरार हो चुका था। जानकारी के अनुसार, मामला ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र का है। पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां हरदौल गार्डन के पास गांजा बेचा जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो भूपेंद्र जाटव नामक युवक को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भूपेंद्र से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह यहां अपने मामा राजवीर सिंह जाटव के घर रह रहा था और मामा-मामी द्वारा उसे 15,000 प्रतिमाह देकर गांजा बिकवाया जा रहा था। पुलिस आरोपी भूपेंद्र को लेकर राजवीर के घर पहुंची तो राजवीर नहीं मिला। घर की तलाशी में पुलिस को 2 किलो 800 ग्राम गांजा, 4,19,000 नकद और पेटीएम पेमेंट रिसीवर मशीन मौके से बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार युवक भूपेंद्र जाटव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के मामा-मामी को सह-आरोपी बनाया गया है, दोनों की की तलाश की जा रही है।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट पर अगले 5 दिन
दोस्ती में तेजाबी जहर! क्या प्लास्टिक सर्जरी लौटा देगी श्रद्धा की नेचुरल ब्यूटी
बीहड़ में फिर ठांय-ठांय, पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर