Aviva Baig: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रेहान ने सात साल से डेट कर रहे अवीवा को प्रपोज कर दिया है. यह खबर सामने आते ही अवीवा बेग सुर्खियों में छा गई हैं. जानते हैं कि आखिर प्रियंका गांधी वाड्रा की होने वाली बहू अवीवा बेग क्या करती हैं और कितनी पढ़ी-लिखी हैं.
कौन हैं अवीवा बेग?
अवीवा बेग दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन इमरान बेग की बेटी हैं. उनकी मां नंदिता बेग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा और अवीवा बेग की मां नंदिता बेग पुरानी दोस्त हैं. दोनों परिवार आपस में काफी करीबी हैं.
क्या करती हैं अवीवा?
अवीवा बेग पेशे से एक फोटोग्राफर हैं और उनकी तस्वीरें लोगों का दिल जीत लेती हैं. वह पिछले पांच वर्षों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में एक्टिव हैं. उन्होंने कई प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों में अपने काम को प्रदर्शित किया है. साल 2023 में उन्होंने मेथड गैलरी के साथ ‘यू कैनॉट मिस दिस’ प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. वहीं, इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम में उन्हें काफी सराहना मिली थी.
अवीवा साल 2019 में द क्वोरम क्लब में आयोजित ‘द इल्यूजरी वर्ल्ड’ और साल 2018 में इंडिया डिजाइन आईडी के 2 इंडिया में भी अपनी फोटो पेश कर चुकी हैं.
मीडिया में भी किया है काम
इसके अलावा अवीवा ने मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह PlusRymn में फ्रीलांस प्रोड्यूसर हैं. इससे पहले वह PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रह चुकी हैं और Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न भी रही हैं. अवीवा I-Parliament में प्रकाशित The Journal की एडिटर-इन-चीफ भी रह चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने Verve Magazine India और Creative IMAGE Magazine में इंटर्नशिप भी की है.
अवीवा बेग ने कितनी की है पढ़ाई?
अवीवा बेग ने दिल्ली के मशहूर मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म किया.

More Stories
प्रियंका गांधी के घर गूंजने वाली है शहनाई? जानें कौन हैं उनके होने वाले समधी-समधन और क्या है ‘इंदिरा भवन’ कनेक्शन
गिग वर्कर्स की मांगों पर हड़ताल, सामान की तुरंत डिलीवरी नहीं, नए साल में होगा असर
दिल्ली में ‘गैस चैम्बर’ और कोहरे का डबल अटैक; 148 उड़ानें रद्द होने से मचा हड़कंप, निकलने से पहले देख लें नई एडवाइजरी