
लखनऊ: इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत करने वाला महीना मुहर्रम, मुस्लिम समाज के लिए एक आस्था और शहादत का प्रतीक है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार हर साल सरकारी अवकाश घोषित करती है, लेकिन इस बार इसकी तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
चांद पर निर्भर है मुहर्रम की तारीख
ईद की तरह, मुहर्रम की तारीख भी चांद दिखाई देने पर तय होती है। वर्ष 2025 में मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को मनाया जा सकता है। यूपी सरकार ने अपनी अवकाश सूची में 6 जुलाई को संभावित मुहर्रम अवकाश के रूप में चिह्नित किया है, लेकिन अंतिम फैसला 5 जुलाई की रात चांद दिखाई देने पर होगा।
स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों का क्या रहेगा हाल?
यदि 5 जुलाई की रात चांद दिखता है, तो 6 जुलाई (रविवार) को ही मुहर्रम होगा और उसी दिन छुट्टी रहेगी। लेकिन अगर चांद 6 जुलाई की रात दिखाई देता है, तो 7 जुलाई (सोमवार) को मुहर्रम की छुट्टी घोषित की जाएगी।
इस अवकाश के दौरान:
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे , बैंक, डाकघर और कई निजी संस्थानों में अवकाश रहेगा , सार्वजनिक कार्यालयों में कार्य नहीं होगा , धार्मिक महत्त्व मुहर्रम के दिन हजरत इमाम हुसैन की कर्बला में शहादत को याद किया जाता है।
शिया मुस्लिम जुलूस निकालते हैं, ताज़िए दफनाते हैं और मातम मनाते हैं।
सुन्नी मुस्लिम इस दिन रोजा रखते हैं, कुरान की तिलावत करते हैं और दान करते हैं।
सरकारी निर्देश का इंतजार
UP सरकार की ओर से अंतिम सूचना 5 या 6 जुलाई की रात चांद देखने के बाद जारी की जाएगी। इसलिए सरकारी और निजी संस्थानों को अंतिम फैसले का इंतजार करना होगा।
More Stories
केरल कनेक्शन आया सामने, दरकशां केस में कई और लड़कियों के शिकार होने की आशंका
UP में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं, हादसे में दूल्हे समेत 5 की मौत
ट्रेन लेट से यात्रा का बना संकट, यात्री बोले– न कोई सूचना, न समाधान