
भोपाल: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने कहा है की ईद की नमाज मस्जिद परिसर में ही पढ़ी जाएगी. बोर्ड की तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है. उसमें कहा गया है कि कुर्बानी का कोई भी वीडियो या ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल ना किया जाए. वक्फ बोर्ड की ओर से कहा गया है कि कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी की जाए.
सभी कलेक्टर एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराएं
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर खान ने कहा कि "इद-उल-अजहा इस्लाम का सबसे महत्वपूर्ण पर्व में से एक है. इसी के लिए सभी वक्फ मुतवल्लियों और प्रबंध समितियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. सात बिंदुओं में वक्फ बोर्ड की तरफ से ये एडवाइजरी जारी की गई है.
ईद-उल-अजहा को सफल बनाने की दृष्टि से प्रदेश के समस्त कलेक्टर जिला दंडाधिकारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराएं. इससे आम जन भी बाखबर रहे.
कुर्बानी की जगह को चारों तरफ से दीवार अथवा टीनशेड से बंद रखें. उक्त जगहों पर आवश्यक दवाईयों का छिड़काव करवाएं.
इस अवसर पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाना अपनी धार्मिक और नैतिक जिम्मेदारी समझें.
कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी करें. उसे भली-भांति ढंक कर अपने स्थान तक ले जावें. कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगर निगम /पालिका द्वारा रखे कन्टेनर अथवा चयनित जगहों पर डालेंगी.
प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में न करें एवं सरकारी आदेशों का पूरी तरह से पालन करें.
कुर्बानी का कोई वीडियो ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी ना करें.
ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर व मस्जिद परिसर में ही पढ़ें. गैर जरुरी तौर पर सड़कों में नमाज़ अदा करने से बचें.जरुरत महसूस होने पर स्थानीय प्रसासन को भरोसे में लेकर ईद की नमाज अदा करे.
किस जानवर की करें कुर्बानी, आप पर फर्ज है या नहीं, क्या कहता है इस्लाम
भारत में दिखा ईद-उल-अजहा का चांद, तय हुई बकरीद की तारीख
सुबह 6.30 बजे होगी ईद की नमाज
ईद की नमाज शनिवार को सुबह 6:30 बजे होगी. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि "इस बार ढाई सौ (250) वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे. जो व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभालेंगे. पार्किंग स्थल को सुचारू एवं सरल बनाया गया है. अगले चरण में ईदगाह परिसर में जनता को और भी नए नवाचार देखने को मिलेंगे."
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद