सीकर | राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से 5 जनवरी तक वीआईपी दर्शन बंद कर दिए गए हैं. नववर्ष, एकादशी और पांच दिवसीय मेले के संयोग के चलते यहां एक हफ्ते में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है |
प्रशासन, पुलिस और श्याम मंदिर कमेटी ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि दर्शन सुचारू और सुरक्षित तरीके से कराए जा सकें. सभी श्रद्धालुओं को अब आम भक्तों की तरह ही निर्धारित कतारों में लगकर बाबा श्याम के दर्शन करने होंगे, जिससे समान व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखा जा सके |
2 जनवरी तक चलेगा मेला, 5 तक VIP दर्शन बंद
हारे के सहारे बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में पांच दिवसीय नववर्ष मेले का आगाज हो चुका है, जो 2 जनवरी तक चलेगा, जिस वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने की उम्मीद है | इसी को ध्यान में रखते हुए दर्शन व्यवस्था फाल्गुन मेले की तर्ज पर की गई है |
मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की वीआईपी सुविधा लागू नहीं होगी. सभी भक्त एक ही प्रणाली के तहत दर्शन करेंगे. इससे न केवल भीड़ नियंत्रण आसान होगा, बल्कि किसी तरह के भेदभाव की स्थिति भी नहीं बनेगी | मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी बनाए हुए हैं |
खाटूश्यामजी क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित!
रींगस से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विस्तृत और नियंत्रित मार्ग तय किए गए हैं. रींगस रोड, मेला डायवर्जन, पुराना बिजली ग्रिड, खटीकान मोहल्ला, होटल खाटूश्यामजी पैलेस, कैरपुरा तिराहा, चारण खेत, लखदातार मैदान और कुमावत कृषि फार्म से होते हुए श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचेंगे |
यहां 75 फीट चौड़े मुख्य मेला मैदान में बनाई गई 14 कतारों से गुजरने के बाद बाबा श्याम के दर्शन कराए जाएंगे. श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए खाटूश्यामजी क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है |
एकादशी पर बाबा श्याम का दरबार सुगंधित फूलों से सजेगा
पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. 5 दिवसीय मेले के दौरान रींगस से आने वाले वाहनों को 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा किया जाएगा, जिनका निकास मंढा मार्ग से होगा. पलसाना या जीणमाता से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सांवलपुरा किसान गौशाला के पास रोके जाएंगे और वहां से पैदल प्रवेश कराया जाएगा |
दांता मार्ग से आने वालों के लिए श्याम पाठशाला के पास पार्किंग तय की गई है. श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार 30 दिसंबर को एकादशी पर बाबा श्याम का दरबार सुगंधित फूलों और आर्टिफिशियल सामग्री से सजाया जाएगा |

More Stories
दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार पर शून्य सहनशीलता नीति, दो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव, 2.89 करोड़ नाम हटाए गए, आजाद बोले– 2024 के वोट किसके थे?
दिल्ली सरकार ने किया साफ, शिक्षकों को नहीं दिया गया कुत्तों की गिनती का आदेश