
बिलासपुर। पीएम जनमन की तरह ही अनुसूचित जनजाति वर्ग को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक जिले के 102 आदिवासी बहुल गांवों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
कलेक्टर ने की अपील
बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल हों और इस अभियान के तहत गांवों के समग्र विकास के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। यह अभियान 2 अक्टूबर 2024 से शुरू किया गया है। जिले के सभी विकासखंडों कोटा के 65, बिल्हा के 11, मस्तूरी के 13 और तखतपुर के 13 आदिवासी बहुल गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और सेवा वितरण के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रोजगार एवं कौशल विकास योजना के तहत मनरेगा पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, महिला एवं बाल विकास के तहत पीएम मातृ वंदन योजना के लाभार्थियों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा।
More Stories
नक्सलवाद को लेकर गरमाई राजनीति: चंद्राकर और बैज के तीखे बयानों से बढ़ा सियासी पारा
सावधान! बारिश में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर से बचें: सुरक्षा के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी: बाप-बेटे ने लूटे लाखों, तीन लोग हुए शिकार