
नई दिल्ली
आईपीएल 2024 की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था, जिसमें बड़े खिलाड़ी शामिल रहे। इस मिनी ऑक्शन में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम भी शामिल है, जहां कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। वहीं उमेश यादव की किस्मत भी चमकती हुई दिखाई दी। उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन उस खरीद की रेस में गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली। उमेश यादव ने इस आईपीएल 2024 नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। गुजरात टाइटंस और कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें टीम में लेने के लिए जद्दोजहद की, लेकिन आखिरकार गुजरात ने उन्हें 5.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। आईपीएल 2024 सीजन अप्रैल-मई में शुरू होने की संभावना है।
उमेश यादव का आईपीएल करियर
यादव काफी लंबे समय से आईपीएल के हिस्सा हैं। यादव ने साल 2010 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था और तभी से हर साल ये आईपीएल में खेलते हुए नज़र आते रहते हैं। उमेश यादव के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 141 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसके 140 पारियों में 8.38 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 136 विकेट हासिल किया है। उमेश यादव ने आईपीएल में 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए हैं।
More Stories
एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ इंग्लैंड का नाम
मेलबर्न टेस्ट की बदौलत जायसवाल की रैंकिंग में छलांग
IND vs ENG: हैरी ब्रूक की बैटिंग तूफान से हिली टीम इंडिया, एजबेस्टन में मचा तहलका