
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज भी मुठभेड़ जारी है। नक्सल ऑपरेशन के तीसरे दिन शनिवार को फोर्स ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। दोनों नक्सलियों के शव के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि की है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।
इसके पूर्व दो दिनों तक चली नक्सली मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली सुधाकर और 45 लाख रुपये का इनामी नक्सली भास्कर मारा जा चुका है। दोनों दिन मौके से एक-47 राइफल समेत भारी संख्या में गोला बारूद बरामद किए गए थे।
More Stories
छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य भागों में जमकर बरसेंगे बदरा
प्रमुख सचिव बोरा ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
सड़क पर मवेशी और तेज रफ्तार… पिकअप की चपेट में आकर दो लोगों की हुई मौत