
टीकमगढ़
नगर के कुछ लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही जैसे कि आप देख रहे हैं तीन माह पहले ट्रांसफार्मर जल गया था जो कि आज तक नहीं आया है किसान हो रहे हैं बूंद बूंद को मोहताज पंप लाइन का ट्रांसफार्मर ककरवाहा इंन्दरानगर पर रखा हुआ था वह जल गया था जिससे किसानो की पूरी फसल सूख रही है वहीं पर आपको बता दे की पूरे किसानों ने आवेदन भी ओवैसी साहब को दिया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है किसान की एक ही ताकत है वह भी खेती ही सूख जाएगी तो किसान क्या करेंगे जबकि बिल पूरी तरह से ग्रामीण चुका रहे हैं उनके नाम गोपी राय भैरव कुमार तुलसी रजक आशा रजक जीत राम कुशवाहा ओजू लोधी लालचंद जैन ऋषभ जैन बुद्ध पटेल हीरा जैन.
More Stories
टेलिकॉम कंपनी की वजह से इंदौर की सड़क पर बना गड्ढा, नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना
बिना काम किए 12 साल से सैलरी ले रहा था सिपाही, प्रमोशन को बुलाया तो पकड़ाई चालाकी
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट पर अगले 5 दिन