रायपुर: नया रायपुर निवासी आला महिला अधिकारी ने राखी थाने में साइबर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर उनसे 89,67,855.72 रुपये की ठगी की गई।
वीडियो दिखाकर दिया लालच
महिला अधिकारी ने बताया कि मार्च में सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन लिंक भेजकर अधिक मुनाफे का लालच दिया गया। इसमें फ्री रजिस्ट्रेशन के नाम पर समस्त निजी जानकारी ले ली गई। रजिस्ट्रेशन के बाद एक वीडियो दिखाया गया। जिसमें कम निवेश पर अधिक मुनाफा प्राप्त करना सिखाया गया था। इसके बाद में जारा अली खान नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क कर बड़ी कंपनियों में निवेश की रकम को दोगुना करने का ऑफर दिया।
अन्य लोगों से भी करवाए निवेश
महिला अधिकारी ने विश्वास कर अपने पहचान वालों व अन्य लोगों से भी लाखों रुपए का निवेश करवा दिए। आरोपियों का दावा था कि जुलाई 2025 तक निवेश की राशि दोगुनी हो जाएगी, लेकिन किसी को कोई रकम नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला है, और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संबंधित बैंक खातों और लेनदेन की जानकारी एकत्र करने के लिए साइबर सेल की मदद ली है।

More Stories
रायपुर में क्रिकेट का महाकुंभ , IND vs SA टीमें पहुंचीं, 3 दिसंबर को होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला
रायपुर में बदल जाएगी तस्वीर…स्टेशन से एयरपोर्ट तक नहीं रुकेंगे आप…जानें कब तक शुरू होगा काम?
बस्तर में अमित शाह की दस्तक…ओलंपिक समापन सत्र में होंगे शामिल, क्या है इस यात्रा का महत्व?