भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कई एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत की ओर प्रदर्शित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में कांटे की टक्कर जैसी कोई बात नहीं है और फिर एक बार भाजपा की सरकार बनना स्पष्ट हो रहा है।
चौहान ने अपने बयान मेें कहा कि वे पूर्व में भी कह चुके हैं कि प्रदेश में कांटे की टक्कर जैसी कोई बात नहीं है। जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम, प्रधानमंत्री का नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का मार्गदर्शन, पार्टी के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम, सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं और राज्य के विकास ने बता दिया है कि भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहे। लाड़ली बहनाओं ने सभी कांटे निकाल दिए हैं। भाजपा को बहनों का अभूतपूर्व प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, बहनें कहती हैं कि भैया अपन जीत रहे हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा की जीत में महिलाओं को अपनी जीत दिखाई दे रही है।
More Stories
युवा शक्ति मिशन: आत्मनिर्भरता की ओर कदम
धमतरी जिले के 4 में से 2 जनपद अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित, जिला पंचायत की सिर्फ एक सीट पर ओबीसी आरक्षण तय
विदिशा के आउटसोर्स लाइन स्टॉफ रामविलास ने सुरक्षा ट्रेनिंग देकर पेश किया अनुकरणीय उदाहरण