January 15, 2026

मांस के विक्रय में प्रतिबंध का कदम सराहनीय:- महेश तिवारी

मैहर               
     

मध्यप्रदेश के नवगत मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश में मांस के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश दिए है,सरकार के इस कदम को बजरंगदल नेता महेश तिवारी ने सराहनीय बताते हुए कहा मैहर धर्म आस्था की नगरी में खुलेआम मांस बिकता था,हम लगातार कई वर्षो से प्रतिबंध की मांग उठा रहे थे जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर ही लिया, इस कारण हम अपने मुख्यमंत्री जी का साधुवाद करते है, ज्ञात हो नवगत मुख्यमंत्री ने पदभार लेते ही प्रदेश में बिना लाइसेंस की मांस विक्रय की दुकानों में प्रतिबंध के निर्देश दिए है