
मुंबई
महाठग सुकेश की चिट्ठी के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं जैकलीन को अब धमकी मिली है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर कथित तौर परजैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ कुछ 'अनदेखे' सबूतों को उजागर करने की धमकी दी है। दरअसल, जैकलीन ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सुकेश को उनके खिलाफ जानकारी को देने से रोकने का निर्देश दिया जाए। इसके साथ ही जैकलीन ने सुकेश के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की भी गुजारिश की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन का नाम लिए बगैर एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उशने खुलासा किया है कि वह एक व्यक्ति को एक्सपोज करने वाला है। इसके लिए वह उस व्यक्ति के चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और रिकॉर्डिंग्स को रिलीज करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने दावा किया कि उसने इस व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट की रीच बढ़ाने के लिए पेमेंट की थी।
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'दुनिया को सच्चाई जानने की जरूरत है. असल सच्चाई.' बता दें कि इससे पहले सुकेश की चिट्ठियों को लेकर जैकलीन ने बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने मंडोली जेल के अधीक्षक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को निर्देश देने की मांग की है कि वे सुकेश को उनके बारे में कोई और चिट्ठी जारी करने की अनुमति न दें।
More Stories
Ramayana का फर्स्ट लुक बना अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन, विदेशी दर्शकों में बढ़ी दिलचस्पी
विक्रांत मैसी समर्थन में आए दीपिका के फैसले के पीछे था गहरा मकसद
“धीमा विकेट, पर डिसिप्लिन जरूरी”—इंग्लैंड को 244 रन की बढ़त दिलाने की योजना