
बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब मामूली बात पर भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फ्री में मटन नहीं खिलाने पर बदमाश ने एक दुकानदार केशव सिंह को चाकू से गोद दिया. चाकू से हमला करने के बाद आरोपी दुकानदार को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया. दुकानदार को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है.
दरअसल दिल दहला देने वाली यह घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक सब्जी मंडी के पास की है. घायल दुकानदार केशव सिंह ने बताया कि रोज की तरह रात को दुकान बंद कर रहा था. तभी मुकुल कुमार नामक एक युवक आया और फ्री में मटन खिलाने के लिए बोला, लेकिन जैसे ही हमने मटन खत्म होने की बात कही, वैसे ही मुकुल ने चाकू निकाल लिया और ताबड़तोड़ हमला करने लगा. हमला करने के बाद ही मौके से फरार हो गया.
दुकानदार को चाकुओं से गोदा
आरोपी ने दुकानदार केशव सिंह को तीन से चार चाकू मारे, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं आरोपी ने दुकान में रखे 12 हजार रुपए भी छीन कर फरार हो गया. घायल दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी आए दिन अपने दोस्तों के साथ आता था और फ्री में मटन खा कर चला जाता था. घायल का ईलाज चल रहा है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है.
More Stories
बड़ी खबर: बिहार में चुनाव आयोग का आदेश मनमाना करार, ‘SIR’ का मामला पहुंचा शीर्ष अदालत
दहला पटना: जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका का मर्डर, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
नई कार की ‘जल समाधि’: ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया, सीधे गंगा में उतर गई गाड़ी!