December 2, 2025

‘कांग्रेस के कुछ लोग ऐसे कृत्य में शामिल’—धर्मांतरण मामलों पर भड़के मदन दिलावर

राजस्थान में हाल के दिनों में बढ़ते संवेदनशील मामलों धर्मांतरण, विवादित भाषण और 9 वर्षीय अमायरा केस को लेकर शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने खास बातचीत में कई महत्वपूर्ण बातें कही। उन्होंने साफ संकेत दिया कि राज्य सरकार ऐसे मामलों पर कड़ा रुख अपनाएगी।

मदन दिलावर ने बताया कि धर्मांतरण से जुड़े मामलों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ लोग इस तरह के कृत्य में शामिल हैं। जब पत्रकारों ने सवाल किया कि सरकार आपकी है, फिर कार्रवाई क्यों नहीं, तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास यह जानकारी अभी आई है, इसकी जांच कराई जा रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।'

कोटा में आयोजित एक धर्म सभा के विवादित भाषण पर टिप्पणी करते हुए दिलावर ने कहा कि पूरा मामला जांच में लिया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है।

इसी बातचीत में उन्होंने 9 साल की अमायरा मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने बताया कि वे अभी जयपुर लौटे हैं और विस्तृत जानकारी लेने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच सही दिशा में चल रही है। जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि धर्मांतरण, विवादित भाषण और बच्चों के खिलाफ अपराध जैसे संवेदनशील मामलों पर कोई समझौता नहीं होगा और दोषियों पर कार्रवाई तय है।