क्रिकेट | ICC ने महिला क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है |नई रैंकिंग में स्मृति मंधाना अभी भी टॉप 3 में बरकरार है | मगर उनकी पोजिशन पर अब अपने ही साथी खिलाड़ी का खतरा मंडराने वाला है. हम बात कर रहे हैं शेफाली वर्मा की, जिन्होंने नई रैंकिंग में 4 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाई है. शेफाली की ये छलांग श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन का नतीजा है |
शेफाली को मिला 236 रन ठोकने का इनाम
शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 5 T20 की सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वो 200 रन का आंकड़ा सीरीज में पार करने वाली पहली बल्लेबाज हैं | शेफाली ने सीरीज के पहले 4 मैचों में 118 की औसत और 185.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 236 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े. जबकि उनके बल्ले से 36 चौके और 5 छक्के निकले |
शेफाली बनीं स्मृति के लिए खतरा?
ICC T20 महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शेफाली वर्मा पहले 10वें स्थान पर थीं. मगर नई रैंकिंग में 4 स्थान की छलांग लगाकर वो अब छठे स्थान पर पहुंच गई हैं. शेफाली वर्मा के 736 रेटिंग पॉइंट हैं | वहीं, नंबर 3 पर मौजूद स्मृति मंधाना के 767 रेटिंग पॉइंट हैं. यानी, स्मृति और शेफाली के बीच का फासला 31 पॉइंट का है |
टॉप 10 में 3 भारतीय बल्लेबाज
ICC महिला बल्लेबाजों की T20 रैंकिंग में टॉप में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें स्मृति और शेफाली के अलावा जेमिमा भी हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज नई रैंकिंग में 9वें से खिसककर 10वें नंबर पर आ गई हैं | उनकी रेटिंग पॉइंट 643 है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पहले की ही तरह 615 रेटिंग पॉइंट के साथ 15वें स्थान पर बरकरार हैं |
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी वर्ल्ड नंबर 1
ICC महिला बल्लेबाजों की T20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले नंबर पर हैं. उनकी रेटिंग पॉइंट 794 रन है | वहीं, वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज 774 रेंटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर की बल्लेबाज बनी हैं |

More Stories
चौके‑छक्कों वाला खिलाड़ी टीम से बाहर, इंग्लैंड ने किया बड़ा फेरबदल
DTC Free Bus Travel: महिलाओं के लिए अब स्मार्ट कार्ड अनिवार्य
SA दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी ने ली गुरु से मुलाकात, क्या करेंगे सलाह मानेंगे?