मुंबई
अयोध्या के तमाम धार्मिक स्थलों पर ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम की शूटिंग पूरी हो चली है। इस एल्बम के शूट के लिए और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
लोगों के दिलों के अपनी एक्टिंग के दम पर राज करने वाले कलाकार अरुण गोविल समेत कई कलाकार होटल पार्क इन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखी। ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम की शूटिंग पूरी करने के बाद कलाकारों ने यू ट्यूब प्लेटफार्म पर इसके लांच को लेकर भी जानकारी दी।

More Stories
जया बच्चन का खुलासा: नव्या की शादी को लेकर क्यों नहीं है कोई जल्दी
सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म का एलान, ‘रेबेल ऑफ इंडियन सिनेमा’ अवतार में छाए एक्टर
समांथा रुथ प्रभु ने चुना नया जीवनसाथी, द फैमिली मैन के को-डायरेक्टर से हुई शादी