
मुंबई
भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म मां भवानी की शूटिंग शुरू हो गयी है। अभय सिन्हा फिल्म मां भवानी के प्रेजेनटर हैं, जबकि इसके निर्माता पंकज तिवारी है। आम्रपाली दुबे ने कहा,मैं बहुत ही समय से यशी फिल्मस की किसी फिल्म में लीड करना चाहती थी।
यशी फिल्मस इंडस्ट्री का यह सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है और अभय जी, पंकज जी इस इंडस्ट्री के सबसे पुराने मेकर्स में शुमार हैं, रजनीश जी एक बेहतरीन संगीतकार के साथ सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं।इनके साथ काम करने का मौका बहुत संघर्षों के बाद ही नसीब होता है और फिर हमें तो लीड करने का मौका मिला है, इसमें मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगी। यह फिल्म मेरे फिल्मी कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। लेखक, निर्देशक एवं संगीतकार रजनीश मिश्रा ने कहा,हमने फिल्म के गीत संगीत का काम पूरा कर लिया था और यह चाहते थे कि साल के आखिर में कुछ बहुत बड़ा धमाका करें, तो इससे बड़ा अवसर और क्या हो सकता था।
हमने यशी फिल्मस की फिल्म माँ भवानी की शूटिंग आम्रपाली जी के साथ करना शुरू कर दी हैं ।अभय सिन्हा ने कहा,हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे कि जिसमें हमारी अभिनेत्री ही फिल्म को लीड करे।हमारी इस फिल्म में अभिनेत्री ही सबकुछ है और आपको इस फिल्म को देखने के बाद अपनी संस्कृति पर गर्व होगा, यह लगेगा कि आप एक बेहतरीन कन्टेन्ट के साथ बेहतरीन मेकिंग वाली अच्छी भोजपुरी फिल्म का आनंद उठा रहे हैं । यह फिल्म ऐतिहासिक फिल्म होगी। फिल्म मां भवानी में आम्रपाली दुबे के साथ स्मृति सिन्हा, अवधेश मिश्रा, अनिता रावत और खुशबू यादव की अहम भूमिका है।
More Stories
Ramayana का फर्स्ट लुक बना अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन, विदेशी दर्शकों में बढ़ी दिलचस्पी
विक्रांत मैसी समर्थन में आए दीपिका के फैसले के पीछे था गहरा मकसद
“धीमा विकेट, पर डिसिप्लिन जरूरी”—इंग्लैंड को 244 रन की बढ़त दिलाने की योजना