
मई महीने में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लीवर में स्टेज 2 के कैंसर होने का पता चला था। इसके बाद जून में एक्ट्रेस के लीवर में मौजूद घातक ट्यूमर को सर्जरी के जरिए काटकर निकाला गया था। अब करीब एक महीने बाद अभिनेत्री के पति शोएब इब्राहिम ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी साझा की है। चलिए जानते हैं कि शोएब ने क्या खुलासा किया।
शोएब इब्राहिम ने किया ये खुलासा
अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए दीपिका कक्कड़ की सेहत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, ‘पहले हमें लगा कि अगर ट्यूमर को हटा दिया जाए तो सब ठीक हो जाएगा। जहां तक शरीर की बात है, तो फिलहाल कैंसर की कोशिकाएं मौजूद नहीं हैं। हालांकि, हमें जो रिपोर्ट मिली है, उससे स्थिति और गंभीर होने का संकेत मिला। ट्यूमर को ग्रेड तीन के रूप में डिटेक्ट किया गया था और वह बहुत खराब स्थिति में था, जिसका मतलब है कि यह काफी खतरनाक था। इससे उसके दोबारा होने की संभावना काफी होती है।’
दवाएं बढ़ाई जा सकती हैं
आगे शोएब इब्राहिम ने बताया, ‘सर्जरी के बाद डॉक्टर ने दवाई दी। हालांकि अभी कैंसर के सेल्स नहीं हैं, लेकिन अगर भविष्य में कोई पाया जाता है, तो दवाइयों की खुराक बढ़ा दी जाएगी और उसे नसों के जरिए दवा दी जाएगी। यह इलाज एक साल, डेढ़ साल या दो साल भी चल सकता है। हर तीन हफ्ते में स्कैन किए जाएंगे।’
दीपिका कक्कड़ ने खुद किया था खुलासा
दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद के कैंसर की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के बाद जब वो जांच के लिए अस्पताल गईं तो डॉक्टरों को लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला, जो स्टेज 2 का कैंसर निकला। इस खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था।
More Stories
“धीमा विकेट, पर डिसिप्लिन जरूरी”—इंग्लैंड को 244 रन की बढ़त दिलाने की योजना
Zindagi चैनल पर लौटे पाकिस्तानी सीरियल्स, रोमांस और ड्रामा का नया दौर शुरू
शूटिंग सेट पर सलमान-ऐश्वर्या की ‘आंखों की गुस्ताखियां’: ऑनस्क्रीन मां का खुलासाv