
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी ERW पाइप एक्सपोर्टर और GI पाइप बनाने वाली सूर्या रोशनी लिमिटेड में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। कंपनी का स्टॉक अब संभावित मल्टीबैगर शेयर की लिस्ट में शामिल हो गया है। सूर्या रोशनी का शेयर अभी 335.70 रुपये पर है। कम कर्ज, मुनाफे की शानदार ग्रोथ और बढ़ते ऑर्डर बुक के चलते यह शेयर अगले कुछ सालों में निवेशकों को बड़ा रिटर्न दे सकता है।
सूर्या रोशनी का शेयर 5 साल में मल्टीबैगर 1,024 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। हालांकि अभी इसमें ठहराव देखा जा रहा है। लेकिन इसके रिटर्न इतिहास पर गौर करें इसने निवेशकों गजब का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 7,302 करोड़ रुपये है। पिछले 1 साल में कंपनी में गिरावट देखने को मिली है। इस कंपनी का शेयर 2002 में 3 रुपये का होता था। वहीं आज इसकी कीमत 335.70 रुपये है।
सूर्या रोशनी वित्तीय परफॉर्मेंस
सूर्या रोशनी ने पिछले 5 सालों में 27.8 फीसदी CAGR की दर से मुनाफा बढ़ाया है। FY20 में जहां कंपनी पर 1090 करोड़ रुपये का कर्ज था, वहीं FY24 में यह लगभग कर्जमुक्त हो चुकी है। सिर्फ 4 करोड़ रुपये का लोन बचा है। कंपनी का डिविडेंड पेंआउट भी 20.7% है। हालांकि पिछले 5 सालों में सेल्स ग्रोथ 6.34% रही है, जो थोड़ा कमजोर है, लेकिन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बदलाव और नई कैपेसिटी के चलते आने वाले समय में सुधार की पूरी संभावना है।
कंपनी के दो मुख्य सेगमेंट करती है काम
सूर्या रोशनी दो सेगमेंट में मुख्य रूप से काम करती है। इसमें स्टील पाइप्स एंड स्ट्रिप्स 80% हिस्सा है। जिसमें GI, API, स्पाइरल पाइप्स सहित कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं। वहीं दूसरे में लाइटिंग व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स है। जिसका हिस्सा 20% है। इसमें LED बल्ब, स्मार्ट लाइट्स, पंखे और किचन अप्लायंसेज आते हैं।
कंपनी के पास 21,000 से ज्यादा रिटेलर, 250 डीलर और 2.5 लाख रूरल आउटलेट्स का नेटवर्क है। यह 50 से देशों में एक्सपोर्ट करती है, जिसमें गल्फ देशों का बड़ा हिस्सा है।
कंपनी की विस्तार की बड़ी योजनाएं
FY25 में कंपनी की बहादुरगढ़, ग्वालियर और अनजर में नई पाइप यूनिट्स चालू करने की योजना है। आंध्रप्रदेश में 75 करोड़ रुपये के निवेश से नया प्रोजेक्ट लगेगा।
क्यों बन सकता है मल्टीबैगर?
यह लगभग Debt-Free कंपनी है। इसमें लगातार प्रॉफिट ग्रोथ दिख रही है। साथ ही कंपनी के पास अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर और रूरल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। कंपनी नई कैपेसिटी और मॉर्डन प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है। वहीं कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़ रहा है। जो ₹800 करोड़ रुपये तक है।
More Stories
Zerodha के नितिन कामत की बड़ी चेतावनी – एक्सचेंज और ब्रोकर्स के लिए खतरे की घंटी!
अब मेडिकल, शादी या घर के लिए PF से तुरंत निकालें पैसा – बिना झंझट
चीन की बादशाहत को टक्कर देगा भारत! यूपी में मिले खजाने से बदलेगा खेल