
दुर्ग.
दुर्ग में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बाइक सवार एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवारी युवक कार चालक से ठोकर मारने की वजह पूछने पर कार चालक ने बाइक सवार युवक को घसीटते हुए आगे लेकर चला गया। जिसके बाद कार छोड़कर फरार हो गया। दुर्ग सिटी कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर पटेल चौक पर एक बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मारी।
उसके बाद युवक जब कार सवार लोगो के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर कार चालू कर दी। कुछ दूरी तक युवक वैसे ही लटका रहा और उसको रगड़ते हुए गिराने की कोशिश भी की। उसके बाद तेज रफ्तार कार को नदी रोड ले गए वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गए और कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद घेरा बन्दी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनो आरोपी रायपुर के रहने वाले है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
More Stories
400 KM दौड़ती रही ‘बम’ वाली ट्रेन: झांसी में खाली कराए डिब्बे, बाद में अफवाह निकली खबर!
छत्तीसगढ़ में इंसानियत शर्मसार, विधवा से विश्वासघात का मामला
छत्तीसगढ़ में डीएपी की भारी किल्लत: किसानों की लागत प्रति एकड़ 914 रुपये बढ़ी, सरकार से बढ़ी आपूर्ति की मांग