December 1, 2025

महंगे प्रोडक्ट्स को कहें अलविदा, घर पर बनाएं केमिकल-फ्री होममेड सीरम

अगर आपको स्किन ड्रायनेस की समस्या रहती है। ऐसे में आज हम आपके लिए होममेड सीरम बनाने की और लगाने की विधि लेकर आए हैं। यह होममेड सीरम एलोवेरा, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल की मदद से बनाया जाता है। इसमें किसी भी केमिकल युक्त चीजें नहीं होती है। वहीं बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स केमिकल से भरपूर होते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस होममेड फेस सीरम के रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है जिससे आपको सोफ्ट और ग्लोइंग त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं होममेड सीरम बनाने और लगाने का तरीका-

होममेड सीरम बनाने की सामग्री-
-4 चम्मच एलोवेरा जेल
-4 चम्मच गुलाब जल
-4 कैप्सूल विटामिन ई

सीरम बनाने का तरीका-
-इसको बनाने के लिए आप एक कटोरी में 4 चम्मच एलोवेरा जेल लें।
-फिर आप इसमें 4 चम्मच गुलाब जल डालें।
-इसके बाद आप इसमें विटामिन ई के 4 कैप्सूल डाल दें।
-फिर आप इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला दें।
-इसके बाद आप इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें।
-फिर आप जब भी आवश्यकता हो इसको फेस पर स्प्रे करें।

फायदे-
-इस सीरम को आप दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको लगाने के बाद आप हल्के हाथों से मसाज करके रात भर फेस पर लगा छोड़ दें।
-इसके रोजाना इस्तेमाल से आपको ग्लोइंग और सॉफ्ट त्वचा प्राप्त होती है।
-विंटर में स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता हैं। साथ इससे स्किन ड्राईनेस दूर होती है और आपको कोमल त्वचा मिलती है।
-इससे आपकी स्किन पर होने वाले पिगमंटेशन और एक्ने की समस्या को दूर करने में सहायता मिलती है।
-यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। जिससे आपकी त्वचा पर होने वाले रैशेज और पिंपल्स को दूर किया जा सकता है।
-यह कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। जिससे आपको जवां और निखरी त्वचा प्राप्त होती है।