कोरबा.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चाचा-भतीजे को चोट लगी है। उरगा हाटी राजमार्ग पर ठेला लेकर बाजार से घर लौट रहे चाचा भतीजा को माजदा वाहन ने चपेट में ले लिया। चाचा की मौके पर मौत हो गई और भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया। ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़ भाग निकला। हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देर रात तक चक्काजाम किया। अब उचित मुआवजे के साथ चालक की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है। पुलिस के आश्वासन के बाद देर रात चक्काजाम खत्म हुआ। यह घटना करतला थाना अंतर्गत उरगा हाटी राजमार्ग स्थित नोनबिर्रा के पास की बताई जा रही है। करतला थानांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा निवासी भागीरथी प्रजापति की मौत हो गई है।

More Stories
सिम्स बिलासपुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
दुर्ग व राजनांदगांव जिले के विद्यालयों का स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आकस्मिक निरीक्षण
तुहर टोकन ऐप और ₹3100 समर्थन मूल्य से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास, मेहनत और तकनीक से नेतराम साहू बने प्रेरक चेहरा