विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह का लगातार तीसरा धमाका देखने को मिला है. बड़ी बात ये है कि उनके बल्ले से हुए इन तीनों धमाकों की टाइमिंग जबरदस्त है. ये तीनों ही धमाके उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में हुए अपने सेलेक्शन के बाद किए हैं. रिंकू सिंह ने T20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होने के बाद लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. मतलब, रिंकू सिंह को अगर विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी की टीम की रन मशीन भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा |
रिंकू सिंह का लगातार तीसरा धमाका
रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे लेटेस्ट धमाका 29 दिसंबर को बड़ौदा की टीम के खिलाफ किया है. यूपी के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 67 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 53 गेंदों में पूरा किया. रिंकू सिंह का टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है. इससे पहले 26 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने नाबाद 106 रन जड़े थे और उससे पहले 24 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 67 रन बनाए थे |
T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने तीनों फिफ्टी प्लस स्कोर T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम इंडिया में चुने जाने के बाद बनाए हैं. T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 20 दिसंबर को हुआ था. जबकि 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हुआ है, जहां अब तक खेले 3 मैचों की 3 पारियों में रिंकू सिंह ने 236 रन बनाए हैं. मतलब बतौर कप्तान बल्ले के साथ वो अपनी टीम को फ्रंट से लीड करते पूरी तरह से नजर आए हैं |
रिंकू सिंह VS क्रुणाल पंड्या
बड़ौदा के खिलाफ अपनी धमाकेदार इनिंग के दौरान रिंकू सिंह ने 6 गेंदबाजों का सामना किया, जिसमें एक हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी रहे. रिंकू सिंह ने क्रुणाल पंड्या की 19 गेंदों पर 27 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में जमाए 3 छक्कों में से 2 छक्के भी क्रुणाल पंड्या के खिलाफ ही जमाए |

More Stories
पहली बार 50 ओवर मैच में कमाल, यशस्वी जायसवाल के भाई ने बनाया अर्धशतक
अंतिम टेस्ट से बाहर हुआ इंग्लैंड का एक और तेज गेंदबाज, टीम में खलबली
टीम इंडिया को बड़ा झटका, पंत समेत 2 खिलाड़ियों का नहीं होगा चयन