धुरंधर | रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर एक्शन एंटरटेनर ‘धुरंधर’ के मेकर्स के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन का कहना है कि ‘धुरंधर’ को सेना को भेजने की कोई जरूरत नहीं है. बोर्ड का कहना है कि ये फिल्म डायरेक्टली और इनडायरेक्टली, किसी भी तरह से मेजर मोहित शर्मा से जुड़ी हुई नहीं है. सेंसर बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ‘धुरंधर’ पूरी तरह से एक काल्पनिक रचना है |
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर‘ में रणवीर सिंह का किरदार दिवंगत मेजर मोहित शर्मा पर बेस्ड है. इसके बाद मेजर के पैरेंट्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग के साथ एक याचिका दायर की थी. सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी और कोर्ट ने कहा था कि सेंसर बोर्ड इस पर फैसला करे कि फिल्म को सेना को भेजना है या नहीं |
अभी नहीं मिला है सेंसर सर्टिफिकेट
इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये भी कहा था याचिकाकर्ता मेजर मोहित शर्मा के पैंरेंट्स हैं, ऐसे में मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को सलाह दी थी कि वो पैरेंट्स की चिंताओं को ध्यान रखें. हालांकि एक दिन बाद ही फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि मेजर मोहित शर्मा और ‘धुरंधर’ का कोई लिंक नहीं है. हालांकि बोर्ड ने अभी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है. बोर्ड ने कहा है कि सर्टिफिकेशन का काम गाइडलाइन्स के हिसाब से जारी रहेगा |
धुरंधर में कौन-कौन?
धुरंधर का निर्देशन और लेखन आदित्य धर ने किया है. आदित्य इसके प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे दमदार कलाकारों की फौज दिखाई देने वाली है. इसमें सारा अर्जुन फीमेल लीड के तौर पर नज़र आएंगी. फर्स्ट लुक वीडियो के आने के बाद से ही धुरंधर का काफी बज़ बन गया था. ट्रेलर देखने के बाद तो फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है |

More Stories
BB19 में बढ़ा हंगामा! तान्या मित्तल का मीडिया के सामने फूटा गुस्सा, राम नाम पर जमकर संग्राम
पंचतत्वों के शुद्धिकरण के साथ हुई सामंथा‑राज की भूत‑शुद्धि शादी, जानिए क्या है इसका महत्व
Salman और Akshay की फिल्मों में हिट और फ्लॉप का गणित, जानें 4 खास मौके