
छिंदवाड़ा
नए साल के आगाज में पेंचवैली एक्सप्रेस की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यात्रियों की समस्या यहां भी खत्म नहीं होगी क्योकि दो दिन चलने के बाद एक बार फिर से पेंचवैली एक्सप्रेस को बंद करने के आदेश जारी हो चुके है। यानि 10 से 17 जनवरी तक फिर पेंचवैली बंद कर दी जाएगी। चार माह में छटवीं बार रेलवे की तरफ से ट्रेन को बंद किया जा रहा है।
शहर में ट्रेन चलना शुरू नहीं होती कि रेलवे फिर ट्रेन को बंद करने के आदेश जारी कर दिए जा रहे हैं। वर्तमान में भी ऐसा ही हुआ है। हाल ही में 28 दिंसबर से 6 जनवरी तक पेंचवैली एक्सप्रेस को बंद किया गया है। ट्रेन बंद हुए दो दिन का समय ही बीता कि रेलवे ने एक और नए आदेश जारी कर उसे 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में अब यात्रियों को समझ ही नहीं आ रहा है कि वह ट्रेन से कहीं आने जाने का प्लान बनाए या नहीं भी।
अब निशातपुरा के पास होगा कार्य
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल रेल मंडल के निशातपुरा में तीसरी रेल लाइन के कार्य के चलते पंचवेली एक्सप्रेस को फिर से निरस्त कर दिया जाएगा। इंदौर से चलने वाली पंचवैली एक्सप्रेस 9 से 16 जनवरी और छिंदवाड़ा से चलने वाली को 10 से 17 जनवरी तक निरस्त किया गया है।
7 और 8 जनवरी को चलेगी ट्रेन
संत हिरदाराम (बैरागढ़) स्टेशन पर किए जा रहे कार्य के चलते पंचवैली एक्सप्रेस को 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त किया गया है। लेकिन इसके बाद भी यात्रियों की समस्या कम नहीं होगी क्योकि दो दिन चलने के बाद यह ट्रेन एक बार फिर से बंद हो जाएगी। रेलवे ने बताया है कि 7 व 8 जनवरी को ट्रेन नियमित चलेगी। इसके बाद ट्रेन फिर बंद हो जाएगी।
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद