पानीपत: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जम्मू सब जोन ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया की कंपनी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। उनके भाई नवीन भाटिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं और वे पूर्व सांसद संजय भाटिया के नजदीकी रिश्तेदार हैं। नीरज भाटिया हिमाचल के सिरमौर स्थित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं।
जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई जम्मू नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से दर्ज कप सिरप मामले में की है। जिसमें नीरज भाटिया, निकेत कंसल और उनके सहयोगियों पर कोरेक्स और कोडीन खांसी सिरप की दवा को अवैध रूप से नशे के रूप में आपूर्ति करने के आरोप लगाए गए थे।
ईडी के प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि कंपनी ने 2018 से 2024 के दौरान बड़ी मात्रा में कफ सिरप एसएस इंडस्ट्रीज, कंसल इंडस्ट्रीज, नोवेटा फार्मा, कंसल फार्मास्यूटिकल्स और एनके फार्मास्यूटिकल्स को भेजे थे। ईडी ने जांच के दौरान फरवरी 2025 में नीरज भाटिया के आवास पर छापेमारी की थी। यहां से 32 लाख रुपये और 1.61 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए थे। ईडी ने कंपनी की पानीपत स्थित जमीन पर किसी भी प्रकार के उपयोग व बिक्री पर रोक लगा दी है। नीरज सिरमौर ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
नवीन के घर से बरामद किया था सामान
प्रवर्तन निदेशालय की टीम फरवरी 2025 पानीपत पहुंची थी। टीम ने नीरज भाटिया के मॉडल टाउन स्थित आवास पर 17 घंटे सर्वे किया था। उनके आवास से छह लाख रुपये, ज्वेलरी के 50-60 खाली डिब्बे और विदेशी शराब मिली थी। घर में डिफेंडर समेत पांच गाड़ियां और दो विदेशी नस्ल के कुत्ते भी थे। टीम उनके घर से तीन बड़े बॉक्स और एक थैले में सामान ले गई थी।

More Stories
UP Cabinet Update: दिव्यांगों के लिए हर मंडल में नए पुनर्वास केंद्र, योगी सरकार की पहल
सीएम का सिग्नल: पीएम से मुलाकात के बाद कैबिनेट बैठक, मंत्रिमंडल बदलाव की अटकलें बढ़ीं
एक ही गांव में सैकड़ों दिव्यांग! राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा, अफसर भी परेशान