December 30, 2025

इंदौर में दूषित पानी पर सियासत गरम, विजयवर्गीय बोले– दोषियों पर होगी कार्रवाई

इंदौर | इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वही कई लोगों का घरों में उपचार जारी है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार (30 दिसंबर) को अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. बीमारों का हालचाल जाना. उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए जांच की बात कही है. स्थानीय निवासी कई दिनों से दूषित पानी की शिकायत नगर निगम से कर रहे थे |

सबका उपचार प्राथमिकता

दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से कई लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द समेत दूसरी समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोगों का घर पर इलाज किया जा रहा है. वहीं कुछ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में भर्ती लोगों से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार रात को मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्या हुआ, कैसे हुआ सब जांच का विषय है. फिलहाल सबका उपचार प्राथमिकता है. आगे से ऐसी घटना ना हो इस पर काम करेंगे |

सीएम ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसका संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावितों का समुचित, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा है कि पीड़ितों के उपचार व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाए |

इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पीड़ितों को आवश्यक दवाइयां, विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं और सभी जरूरी संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े |

विस्तृत जांच कराई जा रही है

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को उपचार की नियमित रिव्यू करने के निर्देश भी दिए गए हैं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद इंदौर प्रशासन और स्वास्थ्य अमला पूरी तत्परता के साथ उपचार में जुटा हुआ है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना के कारण पता करने के लिए विस्तृत जांच कराई जा रही है |