भोपाल: देश भर में नकली पुलिस बनकर ठगी, लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात ईरानी गैंग के खिलाफ भोपाल पुलिस ने दबिश दी. निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमन कॉलोनी के ईरानी डेरे में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस वालों पर ईरानी गैंग के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं.
ईरानी गैंग के डेरे पर पुलिस की दबिश
निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमन कॉलोनी के ईरानी डेरे में रविवार सुबह पुलिस ने बड़े गिरोह के खिलाफ दबिश दी. पुलिस के पहुंचते ही डेरे में अफरातफरी मच गई. पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस पूरे दल-बल के साथ यहां पहुंचा था. पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए ईरानी डेरे की महिलाओं ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया और अचानक पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और कार्रवाई को आगे बढ़ाया.
24 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने ईरानी डेरे से कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं. इन महिलाओं को पथराव और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 मोटर साइकिलें, दर्जनों मोबाइल फोन, एक यूट्यूब चैनल की फर्जी आईडी समेत ठगी और लूट में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है.
'पुलिस को मिल रही थी लंबे समय से शिकायत'
जोन 4 के डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि "गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये नकली सोने की तस्करी करते हैं. इनके पास कुछ विदेशी मुद्रा भी मिली है. यह गिरोह सुनियोजित तरीके से वारदातों को अंजाम देता था और सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. पुलिस पर हमले और पथराव के मामले में भी अलग से प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है."
'देश भर में ठगी और लूटपाट करने की हैं शिकायतें'
डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि "पुलिस को लंबे समय से ईरानी गैंग की गतिविधियों की देश भर से शिकायतें मिल रही थीं. गैंग के सदस्य अलग-अलग राज्यों में खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को ठगते, लूटपाट करते और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. वारदातों को अंजाम देकर गिरोह के सदस्य वापस भोपाल लौट आते थे. पुख्ता सूचना के आधार पर निशातपुरा, कोलार, गांधी नगर, छोला मंदिर और बैरागढ़ थाने की सयुंक्त टीम ने पूरे दल-बल के साथ ईरानी डेरे में दबिश दी."

More Stories
शाहगंज जंगल में मिला 60 घंटे से लापता युवक का शव, सिर पर गंभीर चोट के निशान; हत्या की आशंका गहराई
पूर्व मुख्यमंत्री ,केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दीवानगंज सहित कई गांव के किसानों ने दिया नहर के लिए आवेदन
बागेश्वर धाम में मौत के बाद विवाद, धाम पर मदद न करने के आरोप; चंदे से हुआ अंतिम संस्कार