December 28, 2025

पटना की ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर लापता, पुलिस ने जांच शुरू की

पटना। पटना की हनुमान नगर निवासी और बख्तियारपुर ब्लॉक में पोस्टेड कृषि विभाग की ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर की शाम से लापता हैं। उनके भाई डॉ. लरकेशबर नारायण के अनुसार अर्यमा से आखिरी बार शाम 4 बजे बातचीत हुई थी, इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। अर्यमा की शादी करीब 23 दिन पहले हुई थी और वह अपने पति शुभम के साथ नेपाल यात्रा से लौट चुकी थीं। अर्यमा के पति शुभम, जो पटना में सीए हैं, ने बताया कि उन्होंने दोपहर 2 बजे तक अर्यमा से बातचीत की थी। शाम 4 बजे अर्यमा के घर से कॉल आया, लेकिन उसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार के अनुसार, घर में फिलहाल कोई नहीं है और अर्यमा दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी हैं। उनकी शादी अरेंज मैरिज के तहत हुई थी, जो बेगूसराय में संपन्न हुई थी। बख्तियारपुर थाने में डॉ. लरकेशबर नारायण द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने अर्यमा के ऑफिस, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल ट्रेसिंग के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस मोबाइल सीडीआर और कॉल लोकेशन की मदद से खोजबीन कर रही है। मामले की जांच जारी है और यह स्पष्ट नहीं है कि अर्यमा की गुमशुदगी स्वैच्छिक है या आपराधिक। परिवार और पुलिस दोनों ही उनकी सुरक्षा और जल्द बरामदगी के लिए प्रयासरत हैं।