इस वक्त थिएटर्स में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का भौकाल देखने को मिल रहा है जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में होता दिख रहा है. यूं तो रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ कई फिल्मों से अब भी पीछे ही चल रही है. पर रिलीज से पहले ही इस पिक्चर को बड़ा झटका लगा था. जब एडवांस बुकिंग बेहद कम थी और 65 साल के साउथ सुपरस्टार के आगे फिल्म बुरी तरह ढेर हो गई थी. क्योंकि रणवीर सिंह की फिल्म से ज्यादा इस पिक्चर को बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश होते-होते रह गया | क्योंकि आखिरी वक्त पर साउथ फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ गया था. पर अब सुपरस्टार की वापसी हो रही है, वो भी नई तारीख को. फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है |
जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, वो है- नंदमुरी बालाकृष्ण की ‘अखंडा 2’. इस पिक्चर को लेकर सॉलिड माहौल बना हुआ था. लेकिन सबकुछ एकदम फेल हो गया, जब फिल्म की रिलीज को रोकना पड़ा. नंदमुरी बालाकृष्ण की पहली अखंडा को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. कहा जा रहा था फिल्म को अगले साल की पोंगल विंडो के लिए शिफ्ट किया जा सकता है. पर मेकर्स ज्यादा नुकसान नहीं झेल सकते हैं. इसलिए जल्द ही फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग कर दी |
कब रिलीज होगी अखंडा 2, नई रिलीज डेट
हाल ही में 14 रील्स प्लस वालों ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा था- बॉक्स ऑफिस पर डिवाइन डिस्ट्रक्शन के लिए पूरी तरह तैयार. 11 दिसंबर को ग्रैंड प्रीमियर और थिएटर में Akhanda2 की जबरदस्त ताकत महसूस करें 12 दिसंबर से. बुकिंग जल्द ही शुरू होगी. फिल्म को अब 12 दिसंबर को लाया जाएगा, यानी इसी फ्राइडे को. इस फिल्म की रिलीज के बाद देखना होगा कि ‘धुरंधर’ के कलेक्शन पर कितना असर पड़ता है. क्योंकि दूसरे वीकेंड में भी ‘धुरंधर’ के लिए अच्छी कमाई करनी बेहद जरूरी है. जिसने नंदमुरी बालाकृष्ण के फैन्स को काफी खुश कर दिया है |
दरअसल रिलीज से एक दिन पहले ही इस अकाउंट से फिल्म के पोस्टपोन होने की जानकारी मिली थी. उन्होंने लिखा था कि- ”भारी मन से, हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि Akhanda 2 कुछ जरूरी वजहों से तय समय पर रिलीज नहीं होगी. यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है. हम सच में समझते हैं कि फिल्म का इंतजार कर रहे हर फैन और मूवी लवर को इससे कितनी निराशा होती है. हम इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.” अब फाइनली नई रिलीज डेट सामने आ गई है |

More Stories
120 करोड़ की गुजराती ब्लॉकबस्टर अब हिंदी में, क्या प्रभास की ‘द राजा साब’ पर पड़ेगा असर?
बॉलीवुड की टक्कर: आमिर खान की चाल से बेटे की फिल्म बनी सुरक्षित, ‘धुरंधर’ की वजह से खिसकी डेट
अजय देवगन के बाद अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म की तारीख बदली, ‘धुरंधर’ ने बनाई मुश्किल