December 2, 2025

सिंगल‑यूज़ प्लास्टिक पर नई कार्रवाई, बिहार सरकार ने दुकानदारों को चेताया

बिहार | बिहार की नई सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. मंगलवार को राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हर किसी के लिए खतरनाक है. राज्य के लोग प्लास्टिक का उपयोग छोड़ दें. मंगलवार को अपने मंत्री पद का पदभार और संभालने के बाद प्रमोद चंद्रवंशी ने यह बातें कही |

डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि प्लास्टिक हम सभी के जीवन के साथ-साथ प्रकृति के लिए नुकसानदेह है. दुकानदार के साथ उपभोक्ताओं को एक सप्ताह का वक्त दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झोले में ही सब्जियों की खरीदारी करें. जैसे पहले लोग खरीद करते थे. उपभोक्ताओं और दुकानदारों को एक हफ्ते का वक्त दिया जाएगा. इस पर हम लोग बैठ कर बात करेंगे. इसे सख्ती से लागू किया जाएगा |

जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा… बोले मंत्री

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उनके ऊपर विश्वास व्यक्त किया है और इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. जल जीवन हरियाली सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसे आगे बढ़ाया जाएगा | बता दें कि राज्य में गठित होने वाली नई सरकार में प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को सहकारिता विभाग के साथ-साथ वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का भी मंत्री बनाया गया है. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी बिहार विधान परिषद के पार्षद हैं |

दनादन लिए जा रहे फैसले

बिहार में जब से नई सरकार का गठन हुआ है और मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं तब से फैसले पर फैसले लिए जा रहे हैं. अधिकतर विभागों के मंत्री नए-नए आदेश जारी कर रहे हैं. इसी के तहत अब राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री ने भी लोगों से प्लास्टिक के कम से कम सेवन करने की अपील की है. अब देखना है कि सरकार के इस अल्टीमेटम का कितना असर होता है या नहीं|