
ग्वालियर.
राजमाता विजयाराजे सिंधिया का नया एयर टर्मिनल अब आकार लेने लगा है। इसकी बिल्डिंग और एप्रिन का काम तीव्र गति से चल रहा है। इसमें एप्रिन का काम जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है। नए एयर टर्मिनल का निर्माण दो लाख स्क्वायर फीट एरिया में दो फेज में 500 करोड़ रुपए की लागत से होना है। इसमें पहले फेज में हो रहे निर्माण पर 300 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पहले फेज का काम सितंबर तक पूरा होना है, इसमें 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। नए एयरपोर्ट का शिलान्यास 16 अक्टूबर-2022 को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था।
फाइव स्टार रैंकिंग ग्रीन एयरपोर्ट होगा
देश में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में शुमार ग्वालियर एयरपोर्ट को फाइव स्टार रैंकिंग मिलेगी। यह ग्रीन एयरपोर्ट के रूप में तैयार हो रहा है जहां बिजली बचत से लेकर पर्यावरण सरंक्षण व जल बचाने जैसे नवाचारों को किया जा रहा है। ऐसे कई कारणों के कारण ग्वालियर के नए टर्मिनल को ग्रीन एयरपोर्ट कहा जा रहा है।
अब जल्द ही ग्रीन रेटिंग फार इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट (जीआरआइएचए काउंसिल) की ओर से नए टर्मिनल का असेसमेंट किया जाएगा। टर्मिनल को ग्रीन एयरपोर्ट की थीम पर इसी के चलते तैयार किया गया है जिससे यह फाइव स्टार रैंकिंग वाले एयरपोर्ट में शामिल हो सके। बेंगलुरू एयरपोर्ट के पास अभी फाइव तो जम्मू एयरपोर्ट के पास फोर स्टार रैंकिंग हैं।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 34 शहरों में जलभराव
सीहोर में अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के केंद्रीय मंत्री, दी सख्त नसीहत
भोपाल में तिरंगा जलाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन