
नई दिल्ली। 1 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही रेड 2 को लेकर अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ। फाइनली डेढ़ महीने से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर अपना 75वां केस सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं। रेड 2 को नेटफ्लिक्स पर ग्लोबल ऑडियंस के लिए रिलीज किया गया है, यानी कि विदेशी फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार की इस मूवी को देख सकते हैं। हालांकि, मेकर्स और नेटफ्लिक्स का एक फैसला इंडियन ऑडियंस को थोड़ा आहत कर सकता है:
नेटफ्लिक्स पर सिर्फ इन भाषाओं में रिलीज हुई रेड 2
सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम ड्रामा फिल्म 'रेड 2' हिंदी के अलावा स्पेनिश और पुर्तगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रेड 2 की रीच को एक्सपेंड करने के लिए मेकर्स ने वहां की लोकल भाषा में फिल्म को डब करवाया है, ताकि विदेशी ऑडियंस आसानी से इस फिल्म का आनंद ले सके, जबकि भारत में ये फिल्म सिर्फ हिंदी दर्शकों के लिए उपलब्ध है।
अजय देवगन के भारतीय फैंस खास तौर पर साउथ ऑडियंस का इस बात को लेकर दिल टूट सकता है कि मेकर्स ने इसे तमिल से लेकर तेलुगु-कन्नड़ और मलयालम किसी भी भाषा में डब नहीं करवाया है और विदेशी ऑडियंस को तव्वजो दी है।
अमय पटनायक बनकर फिर जीता था सबका दिल
अजय देवगन 5 साल बाद पर्दे पर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बनकर लौटे थे। उनके साथ मूवी में रिश्ते देशमुख और वाणी कपूर नजर आए थे, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। टी-सीरीज के बैनर तले बनी रेड 2 में रितेश देशमुख दादा भाई की नेगेटिव भूमिका अदा करते हुए दिखाई दिए थे।
रेड 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मूवी 56 दिनों तक थिएटर में लगी रही और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 173.33 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 237.34 करोड़ थी। अब मेकर्स इस सफल फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की तैयारियों में जुट गए हैं।
More Stories
दीपिका की सर्जरी के बाद पहली बार बोले शोएब- ‘बहुत मुश्किल दौर था’
जुबिन नौटियाल का म्यूजिकल ट्रांजिशन, रोमांटिक गानों से करेंगे दीवाना
पैपराजी को मनाती दिखीं अपूर्वा मुखीजा, यूजर्स बोले- बहुत विनम्र हैं आप