छतरपुर
नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक गिरीश तिवारी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में एक करोड़ 11 लाख 50 हजार नौ सौ रुपये के गबन के मामले की जांच चल रही थी।
पुलिस ने बैंक प्रबंधक सौरभ खरे की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। बैंक ने गबन में तत्कालीन शाखा प्रबंधक गिरीश तिवारी और संजीव शर्मा के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए गबन करने का अभिमत दिया था।
पुलिस ने भी जांच के बाद पाया कि दोनों लोगों के द्वारा ही गबन की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाते हुए गिरीश तिवारी को मंगलवार को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपित संजीव शर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

More Stories
एमपी पुलिस का बड़ा कदम: अब QR कोड स्कैन कर ही दर्ज होगी शिकायत
ग्वालियर खेड़ापति हनुमान मंदिर में अब सिर्फ शालीन कपड़ों में मिलेगी एंट्री
MP Cabinet Meeting: नगरीय विकास को मिली बड़ी मजबूती, कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी