साल 2025 की समाप्ति और नए साल 2026 की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हो रही है | दिसंबर महीने के 28 दिन बीत चुके हैं, राज्य में इस महीने सर्दी का जोरदार प्रकोप देखने को मिला. पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर और शहडोल में हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है |
मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर
पिछले दो दिनों से मंदसौर मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. रविवार को यहां राज्य सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का न्यूनतम तापमान है. यहां शनिवार (27 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री मापा गया. शहडोल के कल्याणपुर के 2.8 डिग्री, शाजापुर के गिरवर एवं रीवा में 3.2 डिग्री, राजगढ़ में 3.5 डिग्री और नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री मापा गया. इन्हीं शहरों में शीतलहर का असर भी देखने को मिला |
9 शहरों में शीतलहर का अलर्ट
एमपी में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ धुंध और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, अनूपपुर, शहडोल और सिवनी के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है
ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, सतना , पन्ना, छतरपुर, रीवा और मऊगंज में मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ कोल्ड वेव की चेतावनी दी है. वहीं टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है |

More Stories
शाहगंज जंगल में मिला 60 घंटे से लापता युवक का शव, सिर पर गंभीर चोट के निशान; हत्या की आशंका गहराई
पूर्व मुख्यमंत्री ,केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दीवानगंज सहित कई गांव के किसानों ने दिया नहर के लिए आवेदन
बागेश्वर धाम में मौत के बाद विवाद, धाम पर मदद न करने के आरोप; चंदे से हुआ अंतिम संस्कार