मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना से बड़ी खबर है. यहां देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत बड़े हादसे से बच गई. मुरैना स्टेशन के पास वंदे भारत से वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर टकरा गया. इसके टकराने के बाद वंदे भारत में तेज धमाका हुआ. धमाका होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए. वंदे भारत मुरैना स्टेशन के पास करीब 40 मिनट खड़ी रही. यह हादसा 29 मई को सुबह करीब 10 बजे उस वक्त हुआ, जब ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन की ओर जा रही थी.

More Stories
मध्य प्रदेश में दिसंबर में पीक पर होगी ठंड, मावठा बरपाएगी कहर, चलेंगी बर्फीली हवाएं
श्रीकृष्णं वंदे जगद्गुरुम् : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन