सागर में संतों का महासंगम, श्री गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव में जुटेंगे देश भर के महात्मा और कथावाचक

सागर: जुलाई का पहला हफ्ता बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में भक्तिभाव और आध्यात्म में डूबा नजर आएगा. यहां पर देश के जाने-माने संतों का जमावड़ा होने जा रहा है. दरअसल सागर में 2 जुलाई से श्री भक्तमाल कथा, श्री गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव और संतजनों का संत समागम श्री देवराहा बाबा सिद्ध प्रांगण बम्होरी रेंगुआ में हो रहा है. यहां पर श्री श्री 108 स्वामी श्री किशोरदास देव जू महाराज के सानिध्य में भव्य आयोजन होने जा रहा है. जिसकी व्यापक तैयारियां पिछले दो माह से चल रही हैं.

संत समागम में देश के जाने माने संत होंगे शामिल —

सागर के बम्होरी रेंगुवा गांव में हो रहे आयोजन में देश के जाने माने संतों का आगमन हो रहा है. जिनमें अग्रमलूक पीठाद्धीश्वर डाॅ. राजेन्द्रदास जी देवाचार्य, महंत श्री नृत्यगोपाल दास, देवदास जी महाराज (श्री देवराह बाबा वाले), श्री श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, स्वामी महंत रामप्रवेश दास, बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, चिन्मयानंद बापू, पुण्डरीक गोस्वामी महाराज, राधाकृष्ण दास जी गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव एवं भक्तमाल कथा में सम्मिलित हो रहे हैं.
 

इसके अलावा इंद्रेश उपाध्याय महाराज, राधागोविंद दास गोस्वामी, रामअनुग्रह दास जी अजबधाम, हरदेव जी टोंटे बीना, अनिरूद्धाचार्य जी के साथ ही क्षेत्र व बुंदेलखण्ड के समस्त पीठाधीश्वर, महामण्डलेश्वर, संत-महात्मा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 5 जुलाई को मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव भी शामिल होंगे.

सागर में श्री भक्तमाल कथा —

  1. श्री भक्तमाल कथा 3 से 9 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.
  2. श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन 3 से 9 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से होगा.
  3. रासलीला दर्शन का कार्यक्रम 3 से 9 जुलाई शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक.
  4. गुरुदीक्षा का कार्यक्रम 5 से 9 जुलाई प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक.
  5. श्री गुरुपूर्णिमा व श्री सद्गुरुदेव भगवान जी के पूजन का समय सुबह 9 बजे से शुरू होगा.
  6. भक्तों के लिए फूलबंगला व विशाल भण्डारा का आयोजन 10 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से होगा.

देश भर से जुटेंगे भक्तजन —

इस आयोजन को लेकर पिछले दो माह से तैयारियां की जा रही है. यहां पर देश भर के संतों के समागम के चलते हजारों की संख्या में श्रद्दालुओं के आने की उम्मीद है. संत-महंतों के दर्शन, गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव, श्री गोपाल महायज्ञ का भव्य आयोजन एक ही स्थान पर होने के कारण हजारों श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है. भक्तमाल कथा के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है.