December 29, 2025

मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने सरकार से मांगी स्टडी लीव

भोपाल।  मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी विवेक शर्मा जल्द ही छुट्टी पर जाने वाले हैं. उन्होंने अपना आवेदन पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग को भेज दिया है. बताया जाता है कि शर्मा ने स्टडी लीव करने के लिए आवेदन किया है. हालांकि उनके आवेदन पर सरकार विचार कर रही है.

अप्रैल 2026 के बाद सरकार करेगी रिलीव

इस विषय में जानकारी है कि अप्रैल 2026 के बाद ही सरकार उनको रिलीव करेगी. अभी विवेक शर्मा परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं है. क्योंकि मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट पर वसूली की लगातार आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. वहीं लगातार परिवहन विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में स्टडी लीव पर जाना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. हालांकि पुलिस मुख्यालय से जुड़े हुए अधिकारियों का कहना है कि विवेक शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से स्टडी लीव पर जाने का फैसला किया है. पुलिस मुख्यालय ने इस पर विचार करने का समय मांगा है. डीजीपी कैलाश मकवाना के बाद गृह विभाग को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके बाद उन्हें स्टडी लीव की समय अवधि दी जाएगी. सरकार ने उन्हें 2 जून 2025 को परिवहन विभाग की आयुक्त के तौर पर पदस्थ किया था. इससे पहले परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता पर गाज गिरी थी.

दूसरे राज्यों में भी पुलिस अधीक्षक बनने वाले इकलौते अफसर

एडीजी विवेक शर्मा मध्य प्रदेश कैडर के इकलौते अधिकारी हैं, जो मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में कई पदों पर पदस्थ रहे. इसके बावजूद दूसरे राज्यों में पुलिस अधीक्षक बनने का रिकॉर्ड कायम है. मध्य प्रदेश कैडर के इकलौते अधिकारी हैं. जो देशभर में दूसरे राज्य में बतौर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.