बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित जल्द ही ओटीटी पर धूम मचाती हुई नजर आएंगी | दरअसल उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ की काफी चर्चा हो रही है. इस शो में दिग्गज एक्ट्रेस एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है. दर्शक पहली बार इस हसीना को सीरियल किलर के किरदार में देखने वाले हैं. इसकी रिलीज से ठीक पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने इस किरदार को लेकर बात की और बताया कि उन्होंने इसके लिए किन मुश्किलों का सामना किया?
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू चार दशक पहले किया था. उनकी पहली फिल्म ‘अबोध’ (1984) थी. माधुरी ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब राज किया था. इसके बाद भी उनका जलवा जारी रहा | उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार बड़े पर्दे पर निभाए. लेकिन, अब वो ओटीटी पर सीरियल किलर के किरदार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए इस किरदार पर बड़ा खुलासा किया है |
सीरियल किलर’ कैसे बनीं माधुरी दीक्षित?
माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में सीरियल किलर के किरदार पर कहा, ”मैं इस किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि मिसेज देशपांडे एक बहुआयामी किरदार है. ये प्याज की तरह है. जैसे-जैसे आप एक एपिसोड से दूसरे एपिसोड में जाते हैं, आप प्याज के छिलके उतारते जाते हैं…सचमुच उन्हें और उनके व्यक्तित्व को जानने लगते हैं |
एक्ट्रेस से सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने इसके लिए किसी बॉलीवुड किरदार से प्रेरणा ली? तो एक्ट्रेस ने कहा, ”नहीं, मुझे लगता है कि हर किरदार अनोखा होता है और चूंकि मिसेज देशपांडे की अपनी कहानी और अपनी खासियत है, इसलिए मुझे उनके जीवन और उनके मन में गहराई से उतरना पड़ा ताकि मैं उनके व्यक्तित्व को गढ़ सकूं|
कब रिलीज होगी ‘मिसेज देशपांडे’?
मिसेज देशपांडे एक सीरियल किलर थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका डायरेक्शन नागेश कुकुनूर ने किया है. ये सीरीज 19 दिसंबर से स्ट्रीम होने वाली है. दर्शक इसका लुत्फ जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. माधुरी के साथ इस क्राइम सीरीज में प्रियांशु चटर्जी, दीक्षा जुनेजा और सिद्धार्थ चांदेकर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं |

More Stories
100 लोगों के बीच आमना-सामना, कौन जीतेगा टाइगर श्रॉफ या आर्यन खान का हीरो?
‘धुरंधर’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल
‘फॉर्मूला कहना भावनाओं का अपमान’— ‘धुरंधर’ की सफलता पर विक्की कौशल का बयान