भोपाल। यूथ फॉर सेवा, भोपाल द्वारा एलएनसीटी (LNCT) परिसर में उत्तर भारत के सबसे बड़े बाल उत्सव ‘नवोदित 2025–26’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों, सेवा बस्तियों एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े 578 बच्चों सहित कुल 1031 प्रतिभागियों एवं सहयोगियों ने सहभागिता की। बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, नृत्य, गायन, नाट्य मंचन, विज्ञान मॉडल सहित विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को पुरस्कारों के साथ शीत ऋतु से सुरक्षा हेतु कंबल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में नंदा भालावे, डॉ. दीपक पालिवाल, अश्विनीकुमार बेल्लुटागी एवं विक्रम सिंह मुख्य अतिथि रहे। आयोजन का समन्वय अतर साहू, यूथ फॉर सेवा भोपाल चैप्टर द्वारा किया गया। Advisory Board से डॉ. अनुराग राय, अभिनव गौर, अतुल विश्वकर्मा एवं डॉ. प्रशांत सिंह, कलचुरी एलएन सिटी इनक्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर आकाश राय, तथा विक्रम सिंह, वरिष्ठ अभियंता, बीएचईएल उपस्थित रहे।

More Stories
कोहरे की कैद में मध्य प्रदेश, ऊपर से बर्फीली हवाओं का हमला, शाजापुर में 5 डिग्री से नीचे तापमान
मध्य प्रदेश में आदिवासी छात्रों को सरकार कराएगी फ्री कोचिंग, 2 छात्रावास बनवाने की तैयारी
16 फरवरी से शुरू होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 19 दिनों में होंगी 12 बैठकें