
इंदौर
शहर में अवैध रूप से शराब की बिक्री और परिवहन को लेकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने विगत दिनों होटलों और ढाबों पर रात्रि में दबिश दी। यहां अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में कार्रवाई की गई। कार्रवाई कर 50 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
आबकारी विभाग ने इंदौर शहर के आसपास संचालित होने वाले होटल और ढाबों पर अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की। इसमें अवैध रूप से शराब पिलाने वालो और शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों ने होटल और ढाबों की जांच की।
इसमें आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 50 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वहीं 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में 93 लीटर विदेशी शराब और आठ लीटर देशी शराब जब्त की गई।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 34 शहरों में जलभराव
सीहोर में अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के केंद्रीय मंत्री, दी सख्त नसीहत
भोपाल में तिरंगा जलाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन