CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में धान खरीदी की बदहाली और किसानों द्वारा आत्महत्या के प्रयास की बढ़ती घटनाओं पर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग है.
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार पर साधा निशाना
चरणदास महंत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में ‘मोदी की गारंटी’ का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार आज किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम और सम्मान देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि छत्तीसगढ़ जैसा कृषि प्रधान राज्य, जिसे ‘धान का कटोरा‘ कहा जाता है, वहां आज किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
कोरबा और बागबाहरा जैसे में किसानों का आत्महत्या के लिए मजबूर होना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में सुशासन दम तोड़ चुका है. भाजपा ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादा कर मोदी की गारंटी का वादा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत में किसान टोकन के लिए हफ़्तों इंतज़ार कर रहे हैं. ‘टोकन तुंहर हाथ‘ ऐप और बायोमेट्रिक सर्वर फेल हो चुके हैं, जिसके कारण अन्नदाता हताशा में घातक कदम उठाने पर विवश है.
सर्वर डाउन होने और ई-केवाईसी की जटिलता और अब ऑनलाइन खरीदी बंद होने के कारण हजारों किसान अब तक अपना धान नहीं बेच पाए हैं. खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी नजदीक आने से किसानों में डर का माहौल है कि उनका धान खेतों में ही सड़ जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष की प्रमुख मांगे
आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए.
धान खरीदी की समय सीमा को तत्काल एक माह तक बढ़ाया जाए.
जिन किसानों का धान तकनीकी कारणों से नहीं बिक पाया है, उनका धान प्राथमिकता के आधार पर ऑफलाइन टोकन जारी कर खरीदा जाए.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने चेतावनी दी है कि, यदि सरकार ने अपनी नींद नहीं त्यागी और किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगी और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी.

More Stories
धान खरीदी पर सियासत तेज, कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी CM अरुण साव का पलटवार
बालोद में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 10 ग्रामीण घायल
चूहों ने बर्बाद किया धान? सरकार ने दावों को किया खारिज, कहा- ‘ये सिर्फ अफवाह और भ्रम है